ब्यूटी टिप्स। सर्दियों में होठों का फटना एक आम समस्या होती है। हम लिप बाम की मदद से इन नाजुक स्किन को हाइड्रेट तो कर लेते हैं लेकिन होठों पर जमा हो रहे डेड स्किन सेल्स को नहीं हटाते हैं। ये डेड स्किन पपड़ी बन कर फटने लगती हैं और इनके रह जाने से कई बार होठों से खून तक निकलने लगता है। इसलिए जरूरी है कि हम इन्हें समय-समय पर स्क्रबिंग भी करते रहें। विंटर में रूखे होठों से छुटकारा पाने के लिए घर पर ही डीआईवाई लिप स्क्रबर बना सकते हैं। आइए जानते हैं होममेड लिप स्क्रब बनाने का तरीका-
नारियल तेल और शहद लिप स्क्रब:-
एक चम्मच नारियल के तेल में एक चम्मच शहद, दो चम्मच ब्राउन शुगर और आधा चम्मच गुनगुने पानी को एक कटोरी में डालकर अच्छी तरह से फेट लें। अब इन्हें होठों पर लगाकर स्क्रब करें। इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, फैटी एसिड और हीलिंग प्रॉपर्टीज होठों को सॉफ्ट और नरिश बनाने में मदद करेंगे।
दालचीनी लिप स्क्रब:-
आधा चम्मच दालचीनी पाउडर, आधा चम्मच शहद और आधा चम्मच ऑलिव ऑयल को एक कटोरी में मिलाएं और इस पेस्ट को होठों पर लगाएं। कुछ देर होठों पर इससे मसाज करें। होठों के डेड स्किन हट जाएंगे और ये गुलाबी सॉफ्ट दिखेंगे।
ऑरेंज लिप स्क्रब:-
एक कटोरी में 2 टेबलस्पून ऑरेंज के छिलके का पाउडर और 2 चम्मच ब्राउन शुगर लें और इसमें 10 से 12 बूंद बादाम तेल डालें। अब इस मिश्रण को होठों पर लगाकर 30 सेकेंड तक मसाज करें। फिर साफ पानी से इन्हें धो लें। ऐसा करने से होठ क्लीन और सॉफ्ट हो जाएंगे।
कॉफी लिप स्क्रब:-
एक कटोरी में एक चम्मच कॉफी पाउडर को ग्राइंड कर लें और इसमें एक चम्मच शहद डाल लें। अब एक मिनट तक होठों पर इससे मालिश करें और होठों को धो लें। इससे होठ हेल्दी और सॉफ्ट बनेंगे।