कल से शुरू होगा ‘नो मनी फॉर टेरर’ कॉन्फ्रेंस

नई दिल्ली। राजधानी नई दिल्ली में शुक्रवार से दो दिवसीय ‘नो मनी फॉर टेरर’ कॉन्फ्रेंस शुरू होने जा रही है। इस  कॉन्फ्रेंस में 78 देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है। कॉन्फ्रेंस में आतंकी फंडिंग के नए तरीकों समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसमें पड़ोसी चीन को भी आमंत्रित किया गया है।

कॉन्फ्रेंस को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी के डीजी दिनकर गुप्ता ने कहा, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म के रूप में किया जाता है। ऐसे स्त्रोतों से जुटाए गए धन का इस्तेमाल आखिरकार आतंकी उद्देश्यों के लिए किया जाता है। यह एक ऐसा मुद्दा है, जिस पर चर्चा करने की जरूरत है।

एनआईए के डीजी ने आगे बताया कि सम्मेलन में हवाला धन और आतंकी फंडिंग के नए तरीकों चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में सभी देशों के बीस से ज्यादा मंत्री हिस्सा ले रहे हैं।  गुप्ता ने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद में भारी कमी आई है, लेकिन लड़ाई तो लड़नी ही होगी।

उन्होंने बताया कि ‘नो मनी फॉर टेरर’ कॉन्फ्रेंस 18-19 नवंबर को दिल्ली में आयोजित की जाएगी। इस कॉन्फ्रेंस का यह तीसरा संस्करण है। इसमें 78 देश और बहुपक्षीय संगठन हिस्सा ले रहे हैं। विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने कहा कि ‘नो मनी फॉर टेरर’ कॉन्फ्रेंस के लिए चीन को भी आमत्रित किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *