BPSC 67वीं मुख्य परीक्षा की अधिसूचना हुई जारी…

नौकरी। बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग की ओर से बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर, 2022 से शुरू की जा रही है। बिहार लोक सेवा आयोग ने 17 नवंबर की शाम को 67वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया था। इसमें आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए 11607 उम्मीदवारों को क्वालिफाई घोषित किया था।

महिला उम्मीदवारों के लिए 228 पद आरक्षित:-

प्रीलिम्स परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर विस्तृत अधिसूचना एवं परीक्षा संबंधी अन्य दिशा-निर्देश पढ़ सकते हैं। मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू होगी। जबकि आवेदन की अंतिम तिथि छह दिसंबर, 2022 तय की गई है। बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए 726 रिक्तियों को भरने के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करेगा। 726 रिक्तियों में से 228 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं और बाकी 498 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध हैं।

मुख्य परीक्षा का पेपर पैटर्न:-

बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा 2022 में क्वालिफाइंग पेपर जनरल हिंदी का होगा। साथ ही, सामान्य अध्ययन का पेपर-1 और सामान्य अध्ययन का पेपर-2 होगा। ये दोनों पेपर 300 अंकों के होंगे। एक वैकल्पिक पेपर भी है जिसे उम्मीदवार को आवेदन पत्र भरते समय चुनना होता है। यह वैकल्पिक पेपर 300 अंकों का होता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *