मनोरंजन। इस साल सिनेमाघरों में प्रदर्शित अक्षय कुमार ‘रामसेतु’ नामक फिल्म की कहानी रामायण के दौरान बने राम सेतु के इर्द-गिर्द बुनी गई थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिकाओं में थे। अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अगर आप लोग सिनेमाघरों में यह फिल्म नहीं देख पाए हैं, तो अब आप इस फिल्म को घर बैठे देख सकते हैं।
दो महीने पहले दिवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी ‘राम सेतु’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अक्षय कुमार की यह फिल्म अब अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है, जिसकी जानकारी खुद अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा करके दी है। अक्षय कुमार ने फिल्म ‘राम सेतु’ का एक पोस्टर साझा किया है, जिसके साथ अभिनेता ने एक दिलचस्प कैप्शन भी लिखा है। अक्षय कुमार लिखते हैं, ‘एक रोमांचक सफर पर चलिए हमारे साथ 23 दिसंबर से…राम सेतु अमेजन प्राइम पर आ रही है।’
राम सेतु’ की कहानी एक आर्कियोलॉजिस्ट आर्यन कुलश्रेष्ठ के आस पास बुनी गई है, जो भारत और श्रीलंका के बीच बने रामसेतु की हकीकत को खंगालने की कोशिश करता है। यह किरदार अक्षय कुमार ने निभाया है। फिल्म में दिखाया जाता है कि सरकार ने रामसेतु को तोड़ने की मांग सुप्रीम कोर्ट से की है। इसके बाद एक आर्कियोलॉजिस्ट यानी अक्षय को इस रिसर्च पर भेजा जाता है कि असल में रामसेतु है या नहीं। इसी को लेकर कहानी सस्पेंस, और एक्शन के साथ आगे बढ़ती है।