फैशन। शादी के मौके पर हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वो खूबसूरत दिखे। कई दिनों तक चलने वाली रस्म में हर फंक्शन के लिए अलग-अलग लुक में तैयार होते हैं। भले ही कई सारे डिजाइन वियर का ट्रेंड आ गया हो लेकिन साड़ी लड़कियों की पहली पसंद रहती है। अगर आप शादी के दिन वाले फंक्शन में साड़ी पहनने वाली हैं तो इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। इन दिनों फ्लोरल पैटर्न का क्रेज है। दिन के फंक्शन में फ्लोरल साड़ी खूबसूरत लगती है। अगर आप फ्लोरल साड़ी को पहनने वाली हैं तो इन खास बातों को विशेष ध्यान में रखें।
हल्का कलर :-
अगर आप दिन के फंक्शन के लिए फ्लोरल प्रिंट की साड़ी को चुन रही हैं। तो ध्यान रखें कि ये पेस्टल शेड की हो। पेस्टल शेड की साड़ी में दिन के वक्त खूबसूरत लुक आता है। फ्लोरल प्रिंट दिन के मौके पर क्लासी लुक देते हैं। सैटिन या ऑर्गेंजा सिल्क की फ्लोरल प्रिंट साड़ी इन दिनों काफी पसंद की जा रही है।
लाइट मेकअप :-
फ्लोरल प्रिंट की साड़ी के साथ दिन के मौके पर सटल और न्यूड शेड का मेकअप खूब फबता है। इस तरह की साड़ी के साथ ड्यूई बेस मेकअप और ग्लॉसी लिप्स चुनें। अगर पिंक बेस नहीं पसंद तो न्यूड मेकअप करें।
ज्वैलरी :-
डे इवेंट के लिए पर्ल ज्वैलरी परफेक्ट लगती है। चोकर नेकपीस और स्टड ईयररिंग्स के साथ फ्लोरल प्रिंट साड़ी खूबसूरत लगती है। पर्ल के अलावा अनकट और कुंदन के लेयर्ड नेकपीस भी अच्छी लगेगी।
हेयरस्टाइल :-
दिन के मौके पर बालों को खुला स्ट्रेट या फिर वेवी कर्ल किया जा सकता है। वैसे तो आजकल लो बन का ट्रेंड है। जिसमे आप फ्रेश गुलाब के फूल या फूलों वाली एक्सेसरीज को लगा सकती हैं। इस तरह से आप तैयार होंगी तो ट्रेंडी लुक मिलेगा।