शाओमी ने स्मार्टफोन सीरीज Redmi K60 Series को किया लॉन्च

टेक्नोलॉजी। स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Redmi K60 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज को फिलहाल घरेलू मार्केट में लॉन्च किया गया है। रेडमी के 60 सीरीज के तहत Redmi K60, Redmi K60 Pro और Redmi K60E को पेश किया गया है। रेडमी के60 प्रो के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 16 जीबी तक रैम के साथ 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है, जो कि Sony IMX800 सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ आता है।

Redmi K60 Series की कीमत:-

  • रेडमी के60 प्रो को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 3,299 चीनी युआन लगभग 40,000 रुपये और 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 4,599 चीनी लगभग 55,000 रुपये रखी गई है।
  • रेडमी के60 के साथ भी दो स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,499 चीनी युआन लगभग 30,000 रुपये और 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 3,599 चीनी लगभग 43,000 रुपये रखी गई है।
  • रेडमी के60ई के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,199 चीनी युआन लगभग 26,000 रुपये और 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,799 चीनी लगभग 33,000 रुपये रखी गई है। तीनों मॉडल को चीन में 31 दिसंबर, 2022 से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

Redmi K60 Pro स्पेसिफिकेशन और कैमरा:-

रेडमी K60 प्रो के साथ 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले का मिलता है, जो कि 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ 1,400 निट्स की ब्राइटनेस और HDR10+ का सपोर्ट मिलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 16 जीबी तक की LPDDR5x रैम के साथ 512 जीबी तक की UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है।

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिलता है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और Sony IMX800 सेंसर का सपोर्ट है। सेकेंडरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

रेडमी K60 प्रो के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और  30W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 6, 5G, NFC और Bluetooth v5.3 का सपोर्ट है।

Redmi K60 की स्पेसिफिकेशन और कैमरा:-

रेडमी K60 के साथ भी प्रो मॉडल की तरह ही डिस्प्ले सपोर्ट मिलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर और 16 जीबी तक की LPDDR5x रैम के साथ 512 जीबी तक की UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है। फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। अन्य कैमरे प्रो मॉडल की तरह ही मिलते हैं। रेडमी K60 के साथ 5,500mAh की बैटरी मिलती है, जो 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Redmi K60E की स्पेसिफिकेशन और कैमरा:-

रेडमी के60ई के भी डिस्प्ले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स प्रो मॉडल की तरह ही हैं। इस फोन के साथ MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया गया है। फोन के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। इस फोन के साथ भी रेडमी K60 की तरह 5,500mAh की बैटरी मिलती है, जो 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *