ब्यूटी टिप्स। सर्दियों में त्वचा और बालों का खास ख्याल रखने के लिए लोग कई नुस्खे आजमाते हैं। वहीं स्किन केयर के साथ-साथ सर्दियों में नाखूनों को भी स्पेशल केयर की जरूरत होती है। ऐसे में साफ और चमकदार नाखून हाथों की सुंदरता को बढ़ाते हैं। हालांकि अगर खूबसूरत नेल्स आपको भी काफी प्यारे लगते हैं तो कुछ आसान तरीकों से आप सर्दियों में नाखूनों का खास ख्याल रख सकते हैं। सर्दियों में ड्राइनेस का असर नाखूनों पर भी साफ देखने को मिलता है। जिसके चलते कई बार नाखून पीले, ड्राई और डैमेज होने लगते हैं। वहीं तमाम नेल केयर प्रोडक्ट यूज करने के बावजूद भी नाखूनों को हेल्दी नहीं रख पाते है, तो ऐसे में कुछ नेल्स केयर टिप्स फॉलो करके आप सर्दियों में भी नाखूनों को नेचुरली चमकदार बना सकते है।
नेल क्रीम :-
सर्दी के मौसम में नाखूनों का खास ख्याल रखने के लिए आप नेल क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड, लैनोलिन या यूरिया वाला लोशन यूज करना आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इन चीजों को नाखून पर लगाकर मसाज करने से नेल्स हेल्दी रहते हैं।
क्यूटिकल ऑयल :-
सर्दियो में नेल्स क्यूटिकल्स की अच्छी केयर के लिए आप क्यूटिकल ऑयल का उपयोग कर सकते है। इसके लिए नाखूनों को गर्म पानी में भिगोएं। अब नाखूनों पर क्यूटिकल ऑयल लगाकर एक घंटे के लिए ग्लव्स पहन लें। इससे आपके नेल क्यूटिकल्स हेल्दी बने रहेंगे।
नेल पेंट और रिमूवर से रहें दूर :-
सर्दी के मौसम में नेल कलर और नेल रिमूवर का इस्तेमाल कम से कम करने की कोशिश करें। इनमें मौजूद एसीटोन नाखूनों को डैमेज और कमजोर बना सकता है। जिसके चलते नाखून टूटने लगते है। साथ ही हार्ड कैमिकल युक्त साबुन और डिटर्जेंट पाउडर से भी नाखूनों को दूर रखना बेहतर है।
ग्लव्स :-
सर्दी के मौसम में नाखूनों को ठंड से प्रोटेक्ट करने के लिए आप हाथों में ग्लव्स पहन सकते हैं। ऐसे में रात को सोने से पहले नाखूनों पर नारियल के तेल या जैतून के तेल से मसाज करें और फिर हाथों में ग्लव्स पहन लें। इससे नाखूनों का मॉइश्चर भी बरकरार रहेगा और आपके नेल्स खराब नहीं होंगे।