फैशन। सर्दियों के मौसम में अब ठंडी हवाएं और कपकपाहट जोर शोर से शुरू हो चुकी है। वैसे तो सर्दियों का मौसम ज्यादातर लोगों को काफी पसंद होता है, लेकिन इस मौसम में सबसे बड़ी समस्या खुद को अट्रैक्टिव तरीके से स्टाइल करना होती है। खासकर जब बात लड़कों की होती है, तो उनके पास विंटर वियर में कुछ बहुत ज्यादा ऑप्शन नजर नही आते हैं। सर्दियों में लेयरिंग जैसे कुछ सिंपल टिप्स फॉलो करके आप सुपर स्टाइलिश और अट्रैक्टिव दिख सकते हैं। आइए जानते हैं सर्दियों में सुपर स्टाइलिश लुक के लिए कुछ टिप्स-
कपड़ों की लेयरिंग:-
सर्दियों में ठंड से बचने के लिए कपड़ों की लेयरिंग काफी जरूरी होती है। पुरुषों के लिए विंटर लेयरिंग सबसे बड़ा एडवांटेज होती है, जो सर्दी में ठंड से बचाने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक देती है। सर्दियों में फैशनेबल देखने के लिए कपड़ों को 3 लेयर में स्टाइल करें। लेयर्स में कपड़े स्टाइल करते समय ख्याल रखें कि थोड़े पतले कपड़ों की लेयरिंग ही अच्छी लगती है, मोटे और बल्कि कपड़ों को लेयर करने से बचें।
कपड़ों के टेक्सचर और रंग का रखें खास ख्याल:-
लड़कों के लिए स्टाइलिश और फैशनेबल कपड़े चुनते समय कपड़े के रंग और टेक्सचर का खास खयाल रखना जरूरी होता है, खासकर सर्दियों में कुछ भड़कीले कलर लड़कों पर बहुत खराब लग सकते हैं। इसीलिए सर्दियों के महीनों में ब्लैक, नेवी ब्लू, चारकोल, मुस्टर्ड येलो और ऑलिव ग्रीन जैसे रंग चुन सकते हैं।
जॉगर्स, स्वेटशर्ट और हुड्डी:-
सर्दियों के महीनों में पुरुषों के लिए जॉगर्स, स्वेटशर्ट और हुड्डी जैसे क्लोथिंग ऑप्शंस काफी बड़ी वैरायटी में उपलब्ध है जो सिंपल, ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक देते हैं। आप विंटर जॉगर्स और स्वेटशर्ट को डेली वियर में स्टाइल कर सकते हैं। ये ऑप्शंस पहनने में कंफर्टेबल होने के साथ-साथ दिखने में बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल लगते हैं।
विंटर एक्सेसरीज से करें लुक को कंप्लीट:-
सर्दियों में अपने ओवरऑल लुक को स्टाइलिश और अट्रैक्टिव बनाने के लिए कुछ एक्सेसरीज को स्टाइल कर सकते हैं, जैसे विंटर स्कार्फ, ग्लव्स और कैप। हाई नेक स्वेटर के साथ बोल्ड और वाइब्रेंट ज्वेलरी भी बेहद स्टाइलिश लग सकती है। इसीलिए लेयरिंग के साथ कुछ विंटर एक्सेसरीज ऐड करना ना भूलें।