मनोरंजन। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 2022 की पेशकश ‘ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर’ 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह अकादमी पुरस्कार विजेता फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ (2018) की पार्ट 2 है। यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई है और सिनेमाघरों में इसने शानदार कलेक्शन किया है। अब नए साल में दर्शकों के लिए तोहफा देते हुए मार्वल स्टूडियोज की तरफ से इसको ओटीटी पर रिलीज करने का ऐलान भी कर दिया गया है।
मार्वल स्टूडियोज की फिल्मों का हमेशा से एक अलग दर्शक वर्ग रहा है और यह अब बढ़ता ही जा रहा है। इस फिल्म की कहानी क्वीन रामोंडा पर आधारित है। वहीं फिल्म में दिवंगत अभिनेता चैडविक बोसमैन को श्रद्धांजलि भी दी गई थी। टेनोच हुएर्टा, लेटिटिया राइड, लेक बेल, लुपिटा न्यॉन्गो और एंजेला बैसेट जैसे कलाकारों से सजी व रेयान कूगलर और जो रॉबर्ट कोल द्वारा लिखित ‘ब्लैक पैंथरः वकांडा फॉरएवर’ 01 फरवरी 2023 को ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। डिज्नी प्लस हॉटस्टार की तरफ से अनाउंसमेंट की गई है कि ‘ब्लैक पैंथरः वकांडा फॉरएवर’ अंग्रेजी समेत हिंदी, तमिल, तेलुगु