फैशन। सर्दियां कई तरह की क्लोदिंग ऑप्शंस को लेकर आती है। जिनमें से कुछ सच में ट्रेंडी होते हैं जबकि कुछ क्लासिक, लेकिन यह स्टाइलिश होते हैं। जैसा की मौसम ठंडा होता जा रहा है, टर्टलनेक स्वेटर आपको इस ठंड से बचाने के लिए आपके वार्डरोव के लिए एक जरूरी चीज है। जो स्टाइलिश दिखना चाहते हैं उन लोगों को भी यह पहनना पसंद होता है। टर्टलनेक स्वेटर को स्टाइल करते समय महिलाएं इसे साटन स्कर्ट और जैकेट के साथ पहन सकती हैं। जबकि, पुरुष भी इसे ब्लेजर या जैकेट के साथ कैरी कर सकते हैं। टर्टलनेक स्वेटर को रोल नेक, पोलो नेक या हाई नेक स्वेटर भी कहा जाता है। आइए जानें विस्तार से-
टर्टलनेक स्वेटर के प्रकार:-
टर्टलनेक स्वेटर को बॉम्बर जैकेट, जीन जैकेट या फिर किसी सूट आदि के साथ पहनते हैं, तो यह बेहद स्टाइलिश लगता है। टर्टलनैक स्वेटर कई प्रकार के होते हैं-
-काऊल टर्टल नेक
-ट्यूनिक टर्टल नेक
-स्वेटशर्ट टर्टल नेक
-फजी टर्टल नेक
-कोजी रोल-अप टर्टल नेक
टर्टलनेक स्वेटर को स्टाइल करने के कुछ टिप्स:-
सबसे अच्छी बात यह है कि टर्टलनेक स्वेटर बेहद वर्सटाइल हैं और हमेशा फैशन में रहते हैं। इन्हें स्टाइल करने के कुछ टिप्स इस प्रकार हैं:-
क्लासिक लुक:-
चाहे आपका टर्टलनेक स्वेटर कैसा भी हो, उसे सिंपल जीन्स या ब्लैक जैगिंग के साथ पेयर करें। अपने लुक के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने से बचें। ये दिखने में काफी क्लासी और अच्छा लगेगा।
सही अक्सेसरीज का करें इस्तेमाल:-
टर्टलनेक स्वेटर के साथ यदि आप स्कार्फ लेने की कोशिश करते हैं, तो आपको थोड़ा तंग महसूस हो सकता है। इसके बजाय, एक शॉल का इस्तेमाल करें।
बेल्ट:-
किसी ओवरसाइज्ड टर्टलनेक स्वेटर के लिए आप एक बेल्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक पतली बेल्ट का प्रयोग करें, जो आपके स्वेटर के रंग के साथ सही लगे। जैसे अगर आपका स्वेटर सॉलिड कलर का है, तो आप उसके साथ पोल्का-डॉट बेल्ट का प्रयोग कर सकते हैं।