काम की खबर। लगभग हर तरह की जॉब के लिए इंटरव्यू लिया जाता है। अगर प्राइवेट सेक्टर की बात करें तो कोई भी कंपनी नहीं है जो इंटरव्यू के बिना अपने कर्मचारी को नौकरी देती हो। एक अच्छी नौकरी पाने के लिए हर किसी को इंटरव्यू के प्रॉसेस से गुजरना पड़ता है इसलिए आवश्यक है कि आपको वो हर तरीके पता होने चाहिए जिससे इंटरव्यू में पास होने की गुंजाइश बढ़े और आपको अपने सपनों की नौकरी मिल सके। इंटरव्यू में की गई एक छोटी सी गलती आपकी वर्षो की मेहनत पर पानी फेर सकती है। इसलिए आपको हर उस बात पर ध्यान देनी चाहिए जो आपको छोटी और मामूली लगती है। इंटरव्यू पैनल के सामने आपका गलत व्यवहार या फिर एक गलत कही हुई बात आपके रिजेक्शन का कारण बन सकती है। एक खबर के मुताबिक कुछ ऐसी गलतियां हैं जिन्हें लोग इंटरव्यू के दौरान अक्सर करते हैं आपको इनसे बचने की आवश्यकता है।
जॉब के प्रति कम इंट्रेस्ट दिखाना :-
जॉब चाहे छोटी हो या बड़ी लेकिन इंटरव्यू में जाते समय आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आपको पैनल के सामने यह नहीं दिखाना है कि आप जॉब के प्रति कम इंट्रेस्ट रख रहे हैं। आपको इंट्रेस्ट के साथ चर्चा में भाग लेना चाहिए। सवालों का सोच समझकर उत्तर दें जल्दबाजी न करें।
फोनकॉल का जवाब न दें :-
अक्सर लोग इंटरव्यू के दौरान फोन ले जाते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रहें कि इंटरव्यू के समय फोन को साइलेंट रखें और कभी भी इस दौरान फोन काल न उठाएं और ही किसी तरह के मैसेज का उत्तर दें। अपने फोन को सायलेंट कर दे।
पहनावे पर विशेष ध्यान :-
इंटरव्यू के लिए जाते समय अपने कपड़ों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। अगर संभव हो तो इंटरव्यू में फॉर्मल कपड़े ही पहन कर जाएं। इसके अलावा आप इंटरव्यू के लिए सूट को भी सेलेक्ट कर सकते हैं। साक्षात्कार से एक दिन पहले आप अपना ड्रेस पहन कर खुद का आंकलन कर सकते हैं।
हकलाहट या फिर हड़बड़ाने से बचे :–
कई बार इंटरव्यू के सवालों का जवाब नहीं आता तो ऐसे में आप घबरा कर बोलने में हकलाने लगते हैं या फिर लड़खड़ाने लगते हैं जो पैनल में बहुत बुरा असर डालता है। यदि आपको सवाल के जवाब नहीं आते तो आप थोड़ा रुके उसके बारे में सोचें और फिर उन्हे सॉरी बोल सकते हैं। गलत जवाब न देने से बचे।