स्वास्थ्य। यूरिक एसिड बढ़ने की समस्या इन दिनों महामारी की तरह फैल रही है और सभी उम्र के लोग तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं। यूरिक एसिड हमारे Liver में बनने वाला एक पदार्थ होता है, जो किडनी से होते हुए यूरिन के रास्ते बाहर निकल जाता है। जब हमारे शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा सामान्य से ज्यादा हो जाती है, तब यह शरीर के छोटे जॉइंट्स में जमा हो जाता है। इससे Gout की समस्या पैदा हो जाती है। यूरिक एसिड को बेहतर खानपान और अच्छी लाइफस्टाइल के जरिए काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है स्वास्थ्य।
यूरिक एसिड के मरीजों को फलों का सेवन खूब करना चाहिए। कुछ फल ऐसे होते हैं, जिनका रोज सेवन करने से शरीर में जमा यूरिक एसिड बाहर निकल जाता है और गाउट का खतरा भी कम हो जाता है। माना जाता है कि केला यूरिक एसिड के मरीजों के लिए सबसे बेहतरीन फल होता है। अगर आप रोज एक केला खाएंगे तो यूरिक एसिड को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, गाउट की परेशानी से भी केला काफी हद तक राहत दिला सकता है। आज यह जानेंगे कि केला किस तरह हाई यूरिक एसिड का खात्मा कर सकता है।
इन वजहों से रोज खाएं केला:-
हाई यूरिक एसिड के मरीजों को लो प्यूरिन वाले फूड्स का सेवन करना चाहिए। ऐसे फूड्स शरीर में यूरिक एसिड के प्रोडक्शन को कम कर देते हैं। केला लो प्यूरिन फूड्स के मामले में सबसे ऊपर आता है। इसमें विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है जिससे गाउट से बचाव होता है। एक केला में तकरीबन 14 मिलीग्राम विटामिन C समेत पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हेल्थ को फायदा पहुंचाते हैं। अगर आपका यूरिक एसिड लेवल बहुत ज्यादा है, तो केले का सेवन करते रहें और डॉक्टर से संपर्क करें।
इन फलों का सेवन भी फायदेमंद:-
केला के अलावा सेब, संतरा, कीवी और चेरी का सेवन करने से भी यूरिक एसिड कंट्रोल रहता है और गाउट की समस्या होने का रिस्क कम हो जाता है। यूरिक एसिड के मरीजों को नॉन वेज का सेवन कम से कम करना चाहिए और रेड मीट से तो पूरी तरह दूरी बना लेनी चाहिए। इसके अलावा हाई प्यूरिनन फूड्स को कम से कम खाना चाहिए। यूरिक एसिड को नेचुरल तरीके से कंट्रोल रखने के लिए समय पर उठना जागना चाहिए और कम से कम 30 मिनट तक डेली एक्सरसाइज करनी चाहिए।