टेक्नोलॉजी। AIWA ने भारतीय बाजार में AIWA MAGNIFIQ सीरीज के दो नए टीवी पेश किए हैं। पिछले साल जुलाई में कंपनी ने एंड्रॉयड टीवी पेश किया था और अब कंपनी ने गूगल टीवी पेश किया है। AIWA MAGNIFIQ सीरीज टीवी के साथ कंपनी ने बेस्ट पिक्चर क्वॉलिटी और बेस्ट साउंड का दावा किया है।
Aiwa MAGNIFIQ Google TV 43 इंच 4K-UHD टीवी की कीमत 57,990 रुपये और 55 इंच मॉडल की कीमत 87,990 रुपये है। इन सभी टीवी में एंड्रॉयड की बजाय गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। टीवी के साथ एडल्ट और किड्स प्रोफाइल के साथ-साथ गूगल असिस्टेंट सपोर्ट वाला रिमोट और डॉल्बी व DTS ऑडियो का सपोर्ट दिया गया है। टीवी के साथ मिलने वाले रिमोट में Netflix, Amazon Prime, YouTube और Google Assistant के लिए अलग से बटन दिए गए हैं।
AIWA MAGNIFIQ सीरीज के दोनों टीवी के साथ क्वॉडकोर प्रोससेर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी की स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए दो यूएसबी पोर्ट के साथ तीन एचडीएमआई पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0 और डुअल बैंड Wi-Fi है। टीवी के साथ अल्ट्रा थीन बेजल है।
AIWA MAGNIFIQ सीरीज के टीवी के साथ ब्लैक रिफ्लेक्ट टेक्नोलॉजी की फिल्म है जो कि रेडिएशन से बचाती है। इसके अलावा स्क्रीन के साथ एंटी ग्लेयर भी है। बेहतर एक्सपेरियंस के लिए MEMC (मोशन इस्टिमेशन, मोशन कंपनशेसन) का सपोर्ट मिलता है। AIWA के नए टीवी की बिक्री ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर से हो रही है।