लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने प्रदेश के 12 निर्माणाधीन मेडिकल कालेजों में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति कर दी है। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि “12 निर्माणाधीन मेडिकल कालेजों में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति कर दी गई है। ये मेडिकल कॉलेज 2023-24 अकादमिक सत्र से संचालित कर दिए जाएंगे।”
सीएम योगी की इच्छा है कि प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज होना चाहिए। ताकि मरीजों को इलाज के लिए दर-दर न भटकना पड़े। इसी के दृष्टिगत सरकार ने यह निर्णय लिया है। जिन जिलों में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति की गई है उनमें अमेठी, औरैया, कानपुर देहात, कुशीनगर, गोंडा, पीलीभीत, बुलंदशहर, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, सुल्तानपुर और सोनभद्र शामिल हैं। अभी इन जिलों में मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन हैं, जो इसी अकादमिक सत्र में संचालित हो जाएंगे।