लाइफ स्टाइल। ज्यादातर पेरेंट्स बच्चों के कमरे को अच्छी तरह डेकोरेट करना पसंद करते हैं। रूम डेकोरेशन के दौरान पेरेंट्स बच्चों की हर जरूरत को ध्यान में रखना नहीं भूलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बच्चों के रूम में मौजूद कुछ चीजें उनके लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। ऐसे में अगर आपको बच्चों की सेफ्टी का ख्याल है तो इन चीजों को बच्चों के कमरे में कभी भी न रखना ही बेस्ट रहता है। बच्चों की सुविधाओं के मद्देनजर पेरेंट्स हर जरूरी सामान को बच्चों के रूम में रख देते हैं। लेकिन कई बार इन चीजों से बच्चे खुद को चोट भी लगा सकते हैं। ऐसे में बच्चों का रूम डेकोरेट करते समय कुछ बातों का खास ख्याल रख कर आप उनकी सेफ्टी का ख्याल रख सकते हैं। आइए जानते हैं बच्चों के कमरे में किन चीजों को नहीं रखना चाहिए-
कांच का सामान न रखें:-
बच्चों का कमरा सजाते समय पेरेंट्स अक्सर रूम में कांच के बर्तन, चीनी मिट्टी के शो पीस और फोटो फ्रेम लगा देते हैं। लेकिन इन चीजों के टूटने पर बच्चे खुद को खरोंच लगा सकते हैं। इसलिए कांच की चीजों को बच्चों के कमरे में भूलकर भी न रखें।
लाउड टॉय न दें:-
रोते हुए बच्चे को शांत कराने के लिए पेरेंट्स अक्सर उन्हें तेज आवाज वाले खिलौने दे देते हैं। लेकिन बच्चों के कान काफी सेंसटिव होते हैं। ऐसे में लाउड साउंड टॉय की आवाज से बच्चों के सुनने की क्षमता प्रभावित होती है। इसलिए शोर मचाने वाले खिलौनों को बच्चों के रूम में बिल्कुल न रखें।
शार्प ऑब्जेक्ट्स रखने से बचें:-
कई बार पेरेंट्स बच्चों के रूम में कैंची, चाकू, पेंचकस और हेयर क्लिप जैसी चीजें रखकर भूल जाते हैं। मगर इससे बच्चे खुद को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए नुकीली और धारदार चीजों को बच्चों के रूम में बिल्कुल न रखें।
मेडिसिन को रखें दूर:-
बच्चे खेलते समय कमरे में रखी दवाओं को मुंह में डाल लेते हैं। जिससे उनकी तबीयत खराब होने का खतरा रहता है। इसलिए टेबलेट और लिक्विड दवाईयों को भी बच्चों की पहुंच से दूर रखना बेहतर रहता है।
हैंगिंग और मूविंग फर्नीचर रखने से बचें:-
कई बार बच्चों को खुश करने के लिए पेरेंट्स रूम में हिलने वाले फर्नीचर और झूले लगा देते हैं। लेकिन पेरेंट्स की गैर मौजूदगी में बच्चे इन चीजों से गिर भी सकते हैं। इसलिए मूविंग ऑब्जेक्ट्स को बच्चों के रूम से दूर रखने की कोशिश करें।
इलेक्ट्रॉनिक चीजों से है खतरा:-
छोटे बच्चे अक्सर कमरे में मौजूद वायर, झालर, फोन, टेबल लैम्प और स्विच बोर्ड पर हाथ मार देते हैं, जिससे उन्हें करंट भी लग सकता है। इसलिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को बच्चों से दूर रखें। साथ ही कमरे के स्विच बोर्ड और पावर प्लग पर टेप चिपका दें। जिससे बच्चे पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे।
प्लांट्स से हो सकती है एलर्जी:-
कमरे में अच्छी वाइब्स बरकरार रखने के लिए पेरेंट्स बच्चों के रूम में इंडोर प्लांटस रख देते हैं। मगर कमरे मे कुछ पौधों की मौजूदगी से बच्चे एलर्जी और इंफेक्शन का शिकार हो सकते हैं। इसलिए एलर्जिक टेस्ट करने के बाद ही पौधे को बच्चे के रूम में रखें।