लखनऊ में टला बड़ा हादसा, विमान से टकराया पक्षी, सभी यात्री सुरक्षित

लखनऊ। अमौसी एयरपोर्ट पर रविवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। लखनऊ से कोलकाता जा रही एयर एशिया की फ्लाइट से अचानक एक पक्षी टकरा गया। विमान टेकऑफ के लिए तैयार था, इसी बीच पक्षी टकराने से पायलट ने विमान को रनवे पर ही रोक दिया। विमान में 180 पैसेंजर मौजूद थे, जो बाल-बाल बच गए।

बता दें कि हाल ही में चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एयर एशिया की ओर से विमान सेवा शुरू की गई है। एयर एशिया एयरलाइन लखनऊ से कोलकाता के लिए सुबह 10:55 बजे विमान रवाना होती है। रविवार सुबह फ्लाइट में पैसेंजरों की बोर्डिंग हो जाने के बाद जब विमान रनवे पर पहुंचा और रफ्तार बनाने लगा तो इसी बीच एक पक्षी विमान के इंजन से आकर टकरा गया।

पायलट ने सतर्कता बरतते हुए विमान को तत्काल रनवे पर ही रोक दिया और एयरपोर्ट प्रशासन को अलर्ट कर दिया। सुरक्षा बल भी मौके पर पहुंच गए और विमान से यात्रियों को सकुशल उतारा गया। एयरलाइन ने यात्रियों को परिसर में बिठाकर उन्हें चाय नाश्ता कराया और दूसरे विमान से भेजने का आश्वासन दिया, जिसके बाद यात्रियों को राहत हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *