मेकअप के साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

ब्‍यूटी टिप्‍स। ज्यादातर महिलाएं ग्लोइंग और आकर्षक लुक पाने के लिए मेकअप की मदद लेती हैं। बेशक मेकअप का इस्तेमाल करके आप मिनटों मे बेस्ट लुक कैरी कर सकती हैं। लेकिन मेकअप करने से कुछ लोगों की स्किन डैमेज होने लगती है। वहीं कई बार महिलाओं को मेकअप के साइड इफेक्ट्स से भी डर लगने लगता है। ऐसे में कुछ सिपंल टिप्स फॉलो करके आप आसानी से त्वचा का निखार बरकरार रख सकती हैं।

महिलाएं स्किन डैमेज को अवॉयड करने के लिए अक्सर महंगे मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स न सिर्फ त्वचा का नेचुरल ग्लो छीन लेते हैं बल्कि आप कई स्किन प्रॉब्लम्स का भी शिकार होने लगते हैं। तो आइए जानते हैं कुछ खास स्किन केयर टिप्स के बारे में जिससे त्वचा को मेकअप के नुकसानों से बचाया जा सकता है।

आई केयर :-
मेकअप के दौरान आई मेकअप करना काफी कॉमन होता है। लेकिन आईलाइनर या आईशैडो अक्सर आंखों के अंदर चला जाता है। जिसके चलते आंखों में जलन और रेडनेस होने लगती है। इसलिए आंखों पर मेकअप करते समय सावधानी बरतना न भूलें।

लिप केयर :-
कंप्लीट मेकअप लुक कैरी करने के लिए होंठो पर लिपस्टिक लगाना जरूरी है। लेकिन सस्ती लिपस्टिक यूज करने से आपके होंठ काले और रुखे हो सकते हैं। इसलिए लिप कलर का चुनाव करते समय किसी अच्छे ब्रांड की लिपस्टिक खरीदना बेहतर रहता है।

ब्रांड पर दें ध्यान :-  
कई बार पैसे बचाने के लिए महिलाएं लोकल मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्‍तेमाल करने लगती है। जिससे आपकी स्किन पर कई नुकसान हो सकते हैं। इसलिए मेकअप प्रोडक्ट खरीदते समय ओरिजनल ब्रांड पर ध्यान दें। इससे आपकी त्वचा पर साइड इफेक्ट होने के चांसेस कम रहते हैं।

लाइट मेकअप करें अप्लाई :-
कुछ महिलाओं को हैवी मेकअप लुक कैरी करना काफी पसंद होता हैं। लेकिन ज्यादा देर तक हैवी मेकअप लगाने से स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं। इसलिए मेकअप के दौरान लाइट टचअप देना बेस्ट रहता है। साथ ही मेकअप करने से पहले स्किन की क्लीनिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजर यूज करके आप त्वचा को रफ होने से बचा सकती हैं।

मेकअप रिमूवल टिप्स :-
महिलाएं आमतौर पर महंगे मेकअप रिमूवर का यूज करती हैं। पर, मेकअप हटाने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल बेस्ट ऑप्‍शन होता है। वहीं मेकअप रिमूव करने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना भी जरूरी है। इससे त्वचा का नेचुरल ग्लो बरकरार रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *