दिवंगत मंत्री नब किशोर दास का आज राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्का‍र

ओडिशा। ओडिशा के दिवंगत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास को आज अंतिम श्रद्धांजलि दी जा रही है। सीएम नवीन पटनायक ने भी नब दास को उनके सरकारी आवास पर पहुंचकर अंतिम श्रद्धांजलि दी। झारसुगुड़ा जिले में एक पुलिसकर्मी द्वारा गोली मारे जाने के बाद मंत्री नब दास की रविवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहीं इस बीच ओडिशा सरकार ने कहा कि दिवंगत मंत्री का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। पूरे राज्य में 31 जनवरी तक कोई आधिकारिक कार्यक्रम भी नहीं होगा। वहीं इस दौरान भुवनेश्वर में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

रविवार को मारी गई थी गोली:-
60 वर्षीय मंत्री को रविवार दोपहर करीब 1 बजे ब्रजराजनगर शहर में सहायक पुलिस उप-निरीक्षक (एएसआई) गोपाल दास ने गोली मार दी थी, जिसके बाद उन्हें झारसुगड़ा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकेन स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर भुवनेश्वर ले जाया गया जहां अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम ने मंत्री का ऑपरेशन किया, लेकिन अंत में उन्होंने दम तोड़ दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *