सीएम योगी के मौजूदगी में होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सम्‍मेलन

गोरखपुर। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) को लेकर जिला स्तरीय निवेशक सम्मेलन एक फरवरी को सुबह 11 बजे से एनेक्सी भवन सभागार में होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ सम्मेलन में उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए मौजूद रहेंगे। समिट को लेकर अब तक जिले को 61 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव मिल चुके हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम योगी की मौजूदगी में निवेश और बढ़ेगा।

लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में गोरखपुर भी बड़ी भागीदारी निभाने में जुट गया है। इसके लिए जिले को 65 हजार करोड़ रुपये के निवेश जुटाने का लक्ष्य मिला है। इसमें से 60 हजार करोड़ रुपये का लक्ष्य गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) का मिला है। लक्ष्य के सापेक्ष जिले में 61 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त भी हो चुके हैं। इससे करीब 50 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। बुधवार को निवेश की सफलता के लिए जिला स्तरीय निवेशक सम्मेलन हो रहा है। सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहेंगे। सीएम योगी की पहल के बाद जिले में निवेश प्रस्ताव का आंकड़ा 75 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो चुका होगा।

गीडा में निवेश के लिए ग्रीन अमोनिया प्लांट, ग्रीन हायड्रोजन प्लांट, पेपर मिल, सोलर एनर्जी पार्क, एलपीजी पाइप लाइन विस्तार, एथेनॉल, डिस्टलरी, पेय पदार्थ, बांस आधारित उद्योग, स्टील प्लांट विस्तार, हैवी इंजीनियरिंग, बस बॉडी फैब्रिकेशन, ट्रांसपोर्टेशन एंड वेयरहाउसिंग, रेडीमेड गारमेंट्स, टेक्सटाइल, रेजिडेंशियल व फाइव स्टार होटल प्रोजेक्ट्स, हॉस्पिटल जैसे बड़े राशि वाले निवेश के प्रस्ताव मिले हैं।

गोरखपुर जिले में अब तक प्राप्त बड़े निवेश

  • ग्रीन अमोनिया प्लांट के लिए मेसर्स अवाडा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (निवेशक प्रवीण गोलाश) की तरफ से 22,500 करोड़ रुपये। रोजगार मिलेगा-1,500
  • पेपर मिल प्रोजेक्ट के लिए आरजी स्ट्रेटजी ग्रुप (निवेशक प्रवीण गोयल) की तरफ से 2,935 करोड़ रुपये। रोजगार – 2,200
  • कांडला-गोरखपुर एलपीजी पाइप लाइन के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (निवेशक संजीव कक्कड़) की तरफ से 1,800 करोड़ रुपये। रोजगार – 50
  • सोलर एनर्जी पार्क के लिए आरजी स्ट्रेटजी ग्रुप (निवेशक प्रवीण गोयल) की तरफ से 1,772 करोड़ रुपये। रोजगार सृजन 1,200
  • बांस आधारित उत्पाद के लिए आर्टिजन एग्रोटेक (निवेशक देबोपम मुखर्जी) की तरफ से 1,400 करोड़ रुपये। रोजगार – 8300
  • एथेनॉल और डिस्टलरी के लिए केयान डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड (निवेशक विनय कुमार सिंह) की तरफ से 1,200 करोड़। रोजगार – 700
  • कार्बोनेटेड ड्रिंक, फ्रूट पल्प प्लांट के लिए वरुण वेवरेजेज (निवेशक कमलेश कुमार जैन) की तरफ से 1,071 करोड़। रोजगार – 250
  • इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट विस्तार के लिए अंकुर उद्योग (निवेशक निखिल जालान) की तरफ से 700 करोड़ रुपये। रोजगार – 800
  • रेसिडेंशियल डेवलपमेंट के लिए केके कंस्ट्रक्शन (निवेशक जगदीश आनंद) की तरफ से 600 करोड़ रुपये। रोजगार – 600
  • टेक्निकल टेक्सटाइल के लिए केअर प्राइवेट लिमिटेड (निवेशक गौरव बथवाल) की तरफ से 500 करोड़ रुपये। रोजगार – 2,000
  • ट्रांसपोर्टेशन बिजनेस के लिए इंडियन टेकर्स (निवेशक नौशाद अहमद) की तरफ से 400 करोड़ रुपये। रोजगार सृजन – 40
  • आयरन एंड स्टील इंडस्ट्री के लिए जालान उद्योग लिमिटेड (निवेशक ओम प्रकाश जालान) की तरफ से 400 करोड़ रुपये। रोजगार – 600
  • ग्रेन प्लांट आदि के लिए इंडिया ग्लाइकोल लिमिटेड (निवेशक सुनील मिश्रा) की तरफ से 400 करोड़ रुपये। रोजगार सृजन – 1,200
  • कैंसर हॉस्पिटल के लिए हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मारक समिति (निवेशक रसेंदु फोगला) की तरफ से 325 करोड़ रुपये। रोजगार – 750
  • ट्रांसपोर्टेशन एंड वेयर हाउसिंग के लिए मेडलियन ट्रान्सलिंक (निवेशक संतोष कुमार-जगदीश दूबे) की तरफ से 300 करोड़ रुपये। रोजगार- 350
  • फाइव स्टार होटल के लिए एडी एस्टेट डेवलपर्स (निवेशक शोभित मोहन दास) की तरफ से 300 करोड़ रुपये। रोजगार – 600
  • टेक्सटाइल पार्क के लिए एबीएआर पेट्रो प्रोडक्ट्स (निवेशक अशोक कुमार शॉ) की तरफ से 300 करोड़। रोजगार  – 2000
  • टेक्सटाइल यूनिट के लिए जालान पॉलिटेक्स लिमिटेड (निवेशक कविता जालान) की तरफ से 250 करोड़। रोजगार – 2750
  • 250 बेडेड मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के लिए रिजेंसी हॉस्पिटल लिमिटेड (निवेशक अतुल कपूर) की तरफ से 200 करोड़ रुपये। रोजगार – 1200
  • हैवी इंजीनियरिंग प्लांट के लिए आरबीएम इंफ्राकॉन (निवेशक जय बजरंग मणि त्रिपाठी) की तरफ से 200 करोड़ रुपये। रोजगार – 500
  • प्लास्टिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए तत्वा प्लास्टिक पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड (निवेशक राजीव खट्टर) की तरफ से 200 करोड़ रुपये। रोजगार -200
  • हॉस्पिटल एंड पैरा मेडिकल इंस्टिट्यूट के लिए सेंट्रल एकेडमी एजुकेशनल सोसाइटी (निवेशक सृंजय मिश्रा) की तरफ से 200 करोड़। रोजगार – 2025
  • ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट के लिए रुद्रा गैस इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (निवेशक कुश पटेल) 200 करोड़। रोजगार -100
  • रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए एशप्रा लाइफ स्पेस (निवेशक अतुल सराफ) की तरफ से 200 करोड़ रुपये। रोजगार – 100
  • रीसाइक्लिंग टेक्नोलॉजी के लिए एसडी इकोस्फीयर प्राइवेट लिमिटेड (निवेशक विनय अग्रवाल) की तरफ से 158 करोड़ रुपये। रोजगार – 300
  • बस बॉडी फैब्रिकेशन प्लांट के लिए कीर्ति इंटरप्राइजेज (निवेशक अरुणेश शाही) की तरफ से 150 करोड़ रुपये। रोजगार – 125

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *