नई दिल्ली। मेघालय में भाजपा इस बार सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, जबकि नगालैंड में पार्टी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी। मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बैठक में हुई, जिसमें पीएम मोदी मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय चुनाव समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे। नगालैंड में बीजेपी 60 में से 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
त्रिपुरा के लिए तय किए उम्मीदवारों के नाम:-
नगालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान एक ही चरण में 27 फरवरी को होगा। नतीजे दो मार्च को घोषित किए जाएंगे। इससे पहले 27 जनवरी को बीजेपी ने आगामी त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में सीईसी की बैठक की थी। बैठक के बाद, भाजपा ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए 48 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की घोषणा की थी। त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं।