यात्रा। पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना हर किसी की तमन्ना होती है। रिलेशनशिप में आने के बाद कुछ लोग डेट पर जाना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी रोमांटिक डेट पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो पार्नर के साथ देश की कुछ खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करके अपनी जर्नी को लाइफ टाइम के लिए यादगार बना सकते हैं।
पार्टनर के साथ घूमने के लिए भारत में कई रोमांटिक डेस्टिनेशन्स मौजूद हैं। लेकिन देश की कुछ खूबसूरत जगहें कपल्स की शानदार डेट के लिए भी जानी जाती हैं। आइए जानते हैं कुछ रोमांटक लोकेशन्स जहां पर डेट प्लान करके आप अपनी ट्रिप को हमेशा के लिए खास बना सकते हैं-
द गोल्डन टस्क, उत्तराखंड:-
राजधानी दिल्ली के आस-पास डेट प्लान करने के लिए द गोल्डन टस्क बेस्ट हो सकता है। उत्तराखड के नैनीताल में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से द गोल्न टस्क की दूरी सिर्फ 5 मिनट की है। इस खूबसूरत जगह पर एक दिन की डेट का खर्च करीब 11 हजार रुपये तक हो सकता है।
इवॉल्व बैक, कर्नाटक:-
दक्षिण भारत की खूबसूरत रोमांटिक डेस्टिनेशन्स में इवॉल्व बैक का नाम भी शामिल है। काबिनी नदी के किनारे बसा ये शानदार रिजॉर्ट पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने की बेस्ट लोकेशन साबित हो सकता है। इवॉल्व बैक में कपल्स के एक दिन का किराया लगभग 15 हजार तक होता है।
कान्हा अर्थ लॉज, मध्य प्रदेश:-
कान्हा अर्थ लॉज मध्य प्रदेश में स्थित कान्हा नेशनल पार्क के पास ही मौजूद है। भीड़-भाड़ से दूर डेट प्लान करने के लिए कान्हा अर्थ लॉज का सेलेक्शन परफेक्ट हो सकता है। इस रिजॉर्ट में एक दिन ठहरने का किराया लगभग 24 हजार से शुरू होता है।
ट्रीहाउस हाइडवे रिजॉर्ट, मध्य प्रदेश:-
मध्य प्रदेश में बांधवगढ़ नेशनल पार्क के पास स्थित ट्रीहाउस हाइडवे डेट प्लान करने के लिए शानदार लोकेशन है। साथ ही ये रिजॉर्ट कपल्स के वेलेंटाइन डे सेलिब्रेशन के लिए भी मशहूर है। वहीं ट्रीहाउस हाइडवे रिजॉर्ट में डेट प्लान करने के लिए 1 दिन का किराया 27 हजार तक आ सकता है।
अहाना द कॉर्बेट वाइल्डरनेस, उत्तराखंड:-
उत्तराखंड में स्थित अहाना द कॉर्बेट वाइल्रनेस रिजॉर्ट भी कपल्स की डेट के लिए बेस्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन बन सकती है। अहाना द कॉर्बेट वाइल्डरनेस का नाम टॉप लक्जरी रिजॉर्ट में गिना जाता है। साथ ही इस रिजॉर्ट में कपल्स का किराया 43 हजार से शुरु होता है।