त्रिपुरा। त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान जारी है। 20 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 259 प्रत्याशी मैदान में हैं। चप्पे-चप्पे पर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। चुनाव आयोग के अनुसार, त्रिपुरा में दोपहर एक बजे तक कुल 50.73 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।
दक्षिण त्रिपुरा में मारपीट, एक बुरी तरह जख्मी:-
दक्षिण त्रिपुरा जिले के 36-शांतिरबाजार निर्वाचन क्षेत्र में कलाचेरा मतदान केंद्र के बाहर एक सीपीआई समर्थक को बुरी तरह पीटने का मामला समाने आया है। घायल को अस्पताल ले जाया गया है और पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। वहीं त्रिपुरा निर्वाचन आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक एक भाकपा समर्थक के साथ मारपीट की गई है, जिसमें वह घायल हो गया है। उन्हें हमारे अधिकारियों द्वारा अस्पताल ले जाया गया है। वह हमलावरों के नाम नहीं बता पा रहा है। उपलब्ध तस्वीरों के आधार पर पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। शांतिबाजार थाने में स्वत: संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।
इस बीच, दक्षिण त्रिपुरा के डीएम ने ट्वीट करके बताया कि सांतिरबाजार के कलचेरा इलाके से भाजपा और सीपीआई के बीच झड़प की सूचना मिली है। पुलिस और सिविल सेक्टर के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। स्थिति को नियंत्रण में है और मतदान सुचारू रूप से जारी है। एसपी दक्षिण त्रिपुरा के मुताबिक संतिरबाजार में हुई घटना की जानकारी मिलते ही घटना पर एसडीपीओ संतिरबाजार, ओसी एसटीबी और पुलिस/सिविल सेक्टर के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। स्थिति को तुरंत नियंत्रण में है और मतदान सुचारू रूप से चल रहा है।