स्पोर्ट्स। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब भारतीय टीम फाइनल से बस एक जीत दूर है। लेकिन फाइनल में पहुंचने के लिए उसे सेमीफाइनल मुकाबले में दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की चुनौती से पार पाना होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच टी20 महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक हुए मुकाबलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सिर्फ 7 मुकाबलों में जीत मिली है। जबकि भारतीय टीम टी20 विश्व कप इतिहास में पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से पांच बार टकराई है जिसमें भारतीय टीम को सिर्फ दो बार जीत मिली है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए चुनौती आसान नहीं होने वाली है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला टी20 विश्व कप 2023 सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में खेला जाएगा। महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरूवार को होने वाला सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से शुरू होगा।