वाराणसी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। सीएम शनिवार की सुबह बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचे और पूजन-अर्चन किया। सीएम योगी ने विश्वनाथ धाम से पहले बाबा कालभैरव का आशीर्वाद भी लिया और सभी के लिए मंगल कामना की। मंदिर में दर्शन पूजन के बाद सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
मालूम हो कि सीएम योगी शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे और पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का निरीक्षण किया। सीएम योगी बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे करखियांव में नवनिर्मित इंटीग्रेटेड पैक हाउस गए और निरीक्षण किया। साथ ही कहा कि ताजे फल और सब्जियों के निर्यात में करखियांव कारखाना मददगार होगा। सीएम योगी ने देर रात भुल्लनपुर स्थित 34वीं वाहिनी पीएसी और थाना रोहनिया परिसर में बन रहे बैरक भवन का निरीक्षण किया। साथ ही छोटे बच्चों से उनका और परिवार वालों का हाल पूछा। प्यार से बच्चों के सिर पर हाथ फेरा और चॉकलेट दीं। उन्होंने बच्चों से पूछा कि स्कूल जाते हो, बच्चों ने हां में जवाब दिया। सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि बच्चों के बेहतर शिक्षा की व्यवस्था की जाए।