नई दिल्ली। देश में रेलवे ट्रांसपोर्ट का एक बड़ा साधन है। जिससे हर रोज करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। भारतीय रेलवे भी यात्रियों की यात्रा को आसान करने के लिए ट्रेनों को अधिक सुविधाजनक बनाने और स्टेशनों को समय-समय पर विकसित करने पर काम कर रहा है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने देश के कुल 1275 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने की तैयारी शुरू कर दी है। तथा हाल ही में रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ शुरू की गई है। इस योजना के तहत दीर्घकालीन सोच के साथ-साथ दैनिक आधार पर रेलवे स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है।
कुछ समय पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सदन में कहा था कि हाल ही शुरू की गई ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत देश में 1275 स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। जिसमें सबसे अधिक यूपी से 149, महाराष्ट्र से 123, पश्चिम बंगाल से 94 और गुजरात के 87 स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा।
बदल जाएगा स्टेशनों का हुलिया
रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिये इस योजना की शुरुआत की गई है। योजना के तहत स्टेशनों के ऑपरेशनल एरिया, वेटिंग रूम, शौचालय, लिफ्ट / एस्केलेटर, साफ-सफाई, फ्री वाई-फाई, वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट के लिए कियोस्क, बेहतर पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम, एग्जीक्यूटिव लॉउंज आदि शामिल हैं। रेलवे स्टेशन को पूरे शहर से सेंटर में लाने के लिए दोनों छोर से एंट्री की व्यवस्था की जाएगी। तथा दिव्यांगजनों को बेहतर सुविधा, गिट्टी रहित पटरियों का प्रावधान और रूफ प्लाजा आदि की भी व्यवस्था की जाएगी।
गुजरात के इन रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प
गुजरात के कुल 87 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इन स्टेशनों में अहमदाबाद, आनंद, अंकलेश्वर, असरवा, बारडोली, भचाऊ, भक्तिनगर, भंवाद, भरूच, भाटिया, भावनगर, भेस्तान, भीलडी, बिलिमोरा (NG), बिलिमोरा जंक्शन, बोटाड जंक्शन, चांदलोडिया, चोरवाड रोड, डभोई जंक्शन, दाहोद , डाकोर, देरोल, ध्रांगधरा, द्वारका, गांधीधाम, गोधरा जंक्शन, गोंडल, हापा, हिम्मतनगर, जाम जोधपुर, जामनगर, जामवंतली, जूनागढ़, कलोल, कनालुस जंक्शन, करमसद, केशोद, खंभालिया, किम, कोसंबा जंक्शन, लखतर, लिंबडी लिमखेड़ा, महमदाबाद और खेड़ा रोड, महेसाणा, महुवा, मणिनगर, मीठापुर, मियागाम कर्जन, मोरबी, नडियाद, नवसारी, न्यू भुज, ओखा, पदधारी, पालनपुर, पलिताना, पाटन, पोरबंदर, प्रतापनगर, राजकोट, राजुला जंक्शन, साबरमती (बीजी एंड एमजी), सचिन, समाखियाली, संजन, सावरकुंडला, सायन, सिद्धपुर, सीहोर जंक्शन, सोमनाथ, सोनगढ़, सूरत, सुरेंद्रनगर, थान, उधना, उधवाड़ा, उमरगाँव रोड, उंझा, उतरन, वडोदरा, वापी, वटवा, वेरावल, वीरमगाम, विश्वामित्री जंक्शन, वांकानेर आदि शामिल है।