जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर के बारामुला में पुलिस की हिरासत से दो आतंकियों के फरार होने का मामला सामने आया है। आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी है। बारामुला में मुख्य चौक-चौराहों सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अतिरिक्त नाके लगाकर जांच की जा रही है। बता दें कि आतंकी मारूफ नजीर और शाहिद शौकत को पिछले वर्ष 19 मई को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के दौरान दोनों से हथियार भी बरामद किए गए थे। दोनों आतंकी बारामुला में शराब की दुकान में किए गए ग्रेनेड हमले के आरोपी हैं।
बारामुला जिला पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि आज सुबह सेहरी के समय बारामुला पुलिस स्टेशन से हिरासत में लिए गए दो आरोपी फरार हो गए हैं। संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मालूम हो कि 17 मई 2022 को आतंकियों ने बारामुला के दीवान बाग में एक शराब की दुकान को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका था। दुकान के अंदर ग्रेनेड फटने से चार कर्मचारी घायल हो गए थे, जिसमें इलाज के दौरान एक की मौत हो गई थी। सभी कर्मी जम्मू संभाग के रहने वाले थे।
हमले के 48 घंटे के भीतर पुलिस ने गुत्थी को सुलझाते हुए लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने इस मामले में चार आतंकियों समेत एक ओजीडब्ल्यू को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 5 पिस्तौल, 23 ग्रेनेड और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। आज, बुधवार इस हमले के दो आरोपी बारामुल पुलिस स्टेशन से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।