हैल्थ। आज कल के समय में हार्ट अटैक के मामले में तेजी से बढ़ोत्तोरी देखने को मिल रही हैं। वहीं चलते, फिरते, घूमते हुए लोगों की भी मौत होने के कई मामले सामने आ रहे है। हार्ट अटैक के कई कारण हो सकते हैं। रोज व्यायाम करने का मतलब ये नहीं है कि आप का हार्ट बिल्कुल सही है। हार्ट अटैक के कई कारण हो सकते हैं। लोगों की अचानक मौत का एक बड़ा कारण ब्रुगाडा सिंड्रोम। एक रिपोर्ट से मिली खबर के अनुसार ब्रुगाडा सिंड्रोम एक दुर्लभ बीमारी है। जिसमें कई बार लोगों में कोई भी लक्षण नहीं दिखता है।
ब्रुगाडा सिंड्रोम के लक्षण
ब्रुगाडा सिंड्रोम का कोई खास लक्षण नहीं दिखाई देता। ब्रुगाडा सिंड्रोम वाले बहुत से लोग नहीं जान पाते कि उन्हें इसके लक्षण है। कई लोगों में इसके लक्षण भी नहीं दिखते। चलिए जानते है इसके कुछ लक्षण के बारे में
1.चक्कर आना
2.बेहोशी
3.हांफना और सांस लेने में तकलीफ, खासकर रात में
4.अनियमित दिल की धड़कन या धड़कन
5.दिल की धड़कन का बेहद तेज होना
ब्रुगाडा सिंड्रोम का पता लगाने के लिए एक सिंपल ECG किया जाता है। ECG में एक सिंपल पैटर्न आता है जिसे ब्रुगाडा पैटर्न कहते हैं। ECG से पता लगाया जाए सकता है कि किसी को यह बीमारी है या नहीं। ब्रुगाडा एक बेहद खतरनाक बीमारी है। यह लोगों के हार्ट को प्रभावित करता है। जिसके वजह से चलते-फिरते लोगों की मौत हो रही है।