टिप्स। गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। धीरे-धीरे गर्मी का सितम बढ़ने लगा है। ऐसे में इस चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग बड़े पैमाने पर एसी और कूलर की खरीदारी कर रहे हैं। हालांकि, गर्मियों के सीजन में एसी और कूलर की डिमांड बढ़ने के कारण उनकी कीमतों में भी एक बड़ी वृद्धि देखने को मिलती है। हालांकि, एसी खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
एसी खरीदते समय कमरे के साइज से लेकर उसकी कूलिंग कैपेसिटी आदि चीजों का ध्यान जरूर रखा जाना चाहिए। अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं। ऐसे में आप सस्ती कीमत पर एक अच्छा एसी खरीद सकते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको कुछ ऐसी आवश्यक बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका विशेष ध्यान एसी खरीदते समय रखना चाहिए। तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-
कमरे के साइज पर अवश्य करें गौर
आपको नए एसी को खरीदते समय कमरे के साइज पर अवश्य गौर करना चाहिए। अगर आपके कमरे का साइज 100 से लेकर 120 स्क्वायर फीट है। ऐसे में आप 1 टन के एसी को खरीद सकते हैं। अगर आपका कमरा इससे बड़ा है। इस स्थिति में आपके कमरे के लिए 1.5 से 2 टन का एसी बेहतर होगा।
विंडो और स्प्लिट एसी
विंडो एसी की तुलना में स्प्लिट एसी में आपको कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा स्प्लिट एसी ज्यादा महंगे भी होते हैं। स्प्लिट एसी को किसी भी कमरे में आसानी से फिट किया जा सकता है। वहीं विंडो एसी को घर में लगाने के लिए खिड़की का होना आवश्यक है। स्प्लिट एसी में आपको ऑनबोर्ड स्लीपिंग, टर्बो कूलिंग समेत कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
BEE रेटिंग पर जरूर करें गौर
नया एसी खरीदते समय आपको BEE रेटिंग पर अवश्य गौर करना चाहिए। अगर आप 5 स्टार रेटिंग वाले एसी को खरीदते हैं। ऐसे में आपको ज्यादा कीमत अदा करना होगा। ये एसी ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट होते हैं। इससे आपकी बिजली की काफी ज्यादा बचत होती है।
ज्यादा एयर फिल्टर वाले एसी का करें चुनाव
एसी खरीदते सयम अतिरिक्त एयर फिल्टर का चुनाव जरूर करना चाहिए। आज के समय कई एसी ओडर फिल्टर और एंटी बैक्टीरियल फील्टर के साथ आ रहे हैं। आप अतिरिक्त कीमत अदा करके ज्यादा फिल्टर वाले एसी को खरीद सकते हैं।