ब्यूटी टिप्स। हम सभी तुलसी के औषधीय गुणों से परिचित हैं। इसका इस्तेमाल हर घर में खांसी सर्दी, बुखार जैसी समस्याओं को ठीक करने हेतू किया जाता रहा है। इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो बैक्टीरियल या वायरल इंफेक्शन को दूर करने के अलावा कई रोगों को भी दूर रखने में मदद कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप स्किन की समस्याओं को ठीक करने के लिए भी कर सकते हैं।
स्किन के लिए तुलसी के फायदे
एक्सपर्ट के अनुसार, तुलसी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो एक्ने, स्किन एजिंग, पिग्मेंटेशन, स्किन कंडीशनिंग आदि की समस्या को दूर करने में मदद करता है। तुलसी का इस्तेमाल आप फेस पैक, फेस स्टीम, क्लीनर, टी आदि के रूप में भी ले सकते हैं।
इस तरह बनाएं तुलसी से टोनर
सामग्री
तुलसी की पत्तियां
गुलाब जल
ग्लिसरीन
टोलर बनाने का तरीका
तुलसी का टोनर बनाने के लिए एक पैन में एक गिलास पानी भर लें और उसे उबाल लें। जब ये पानी उबलने लगे तो इसमें तुलसी की पत्तियां धोकर डाल दें। अब धीमी आंच पर इसे ढंक कर रख दें। 10 मिनट बाद गैस बंद करें और इसके पानी को छन्नी से छान लें। इसे ठंडा करने के लिए रखे दें। फिर एक स्प्रे बोतल में इस पानी को डालें और इसमें पानी का आधा गुलाब जल, और एक चम्मच ग्लिसरीन मिला लें। इस तरह आपका स्किन टोनर तैयार है।
इस्तेमाल का ये है तरीका
आप इसे गर्मी में अपने वैनिटी बैग में हमेशा कैरी कर सकती हैं। जब भी आप चेहरा धोएं, चेहरे को पोछने के बाद आप चेहरे पर इसे स्प्रे करें। आप कॉटन की मदद से भी चेहरे पर तुलसी का टोनर अप्लाई कर सकते हैं। इसके सूखने के बाद आप चेहरे पर लोशन आदि लगा सकते हैं।
तुलसी टोनर के अन्य फायदे
-अगर आपकी स्किन लूज हो रही है और चेहरे पर रिंकल आने लगे हैं तो आप इस तुलसी टोनर का रोज इस्तेमाल करें। इससे स्किन पोर्स टाइट होंगे और स्किन जवां दिखेगी।
-स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए भी आप तुलसी के टोनर का इस्तेमाल रोजाना करें। इससे धूप में चेहरे पर नमी रहेगी और स्किन हाइड्रेट दिखेगी।