लखनऊ। मणिपुर में चल रही हिंसा में एनआईटी इंफाल से बी टेक कर रहे उत्तर प्रदेश के 80 से अधिक युवा भी फंसे हुए हैं। इन युवाओं की धड़कन हर समय बढ़ती ही जा रही है। क्योंकि हिंसा की आंच वहां के शिक्षण संस्थानों तक पहुंच रही है। इतना ही नहीं एनआईटी इंफाल के पास भी फायरिंग और बमबारी हुई है। पीड़ित छात्रों ने अपने अभिभावकों से बताया कि छात्रों को रात में लाइट बंदकर रहने और बाहर न निकलने के निर्देश दिए गए हैं। तीन-चार दिन में ही हालत बद से बदतर हो गई है। हालात ये हैं कि विद्यार्थियों को पीने के लिए एक लीटर पानी की बोतल मिल रही है, जिसमें उन्हें पूरा दिन बिताना पड़ रहा है। क्योंकि, अफवाह यह है कि सप्लाई के पानी में जहर मिला दिया गया है। इतना ही नहीं नहाने आदि के लिए पानी मिल नहीं रहा है, अगर मिल रहा है तो उसका प्रयोग करने में छात्र हिचक रहे हैं। असम सरकार अपने बच्चों को यहां से ले गई है और तेलंगाना के भी छात्र अपने घर जा रहे है लेकिन अभी तक यूपी से कोई संदेश नहीं मिला है।