लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मणिपुर हिंसा में फंसे यूपी के लोगों की मदद की अपील का संज्ञान लेते हुए गृहविभाग को निर्देश दिया है। इसके लिए प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यालय को मणिपुर सरकार से समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सीएम योगी के निर्देश पर सचिव संजय प्रसाद ने कि मणिपुर के मुख्य सचिव से वार्ता कर संभव मदद का अनुरोध किया है। आपको बता दें कि मणिपुर में एनआईटी इंफाल में प्रदेश के 80 से अधिक बीटेक के छात्र भी फंसे हुए हैं। इन छात्रो की धड़कन हर समय बढ़ती ही जा रही है। क्योंकि हिंसा की आंच वहां के शिक्षण संस्थानों तक पहुंच रही है। इतना ही नहीं एनआईटी इंफाल (मणिपुर) के पास भी फायरिंग और बमबारी हुई है। छात्रों को रात में लाइट बंदकर रहने और बाहर न निकलने के निर्देश दिए गए हैं।