कर्नाटक। आज कर्नाटक में विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। बता दें कि कुल 224 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। वहीं चुनाव आयोग ने मतदान स्थलों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं। मालुम हो कि इस बार चुनाव लड़ने वालों में कई बड़े नेता भी हैं। स्वंय सीएम बसवराज बोम्मई चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा पूर्व सीएम सिद्धारमैया, कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, जेडीएस के मुखिया एचडी कुमारस्वामी जैसे कई दिग्गज मैदान में उतरे हैं।
कर्नाटक सीएम ने केया मतदान
कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने शिग्गांव के हावेरी में मतदान केंद्र संख्या-102 पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, “मैं कर्नाटक के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि अपने मतदान के हक का इस्तेमाल करें और कर्नाटक के भविष्य के 5 साल के लिए वोट करें।” मैंने मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है, इस बार मैं रिकॉर्ड अंतर से जीतूंगा और भाजपा पू्र्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। यह विकास और नकारात्मक अभियान के बीच की लड़ाई है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डाला वोट
कर्नाटक चुनाव में मतदान के लिए सुबह-सुबह ही बेंगलुरु के विजय नगर स्थित मतदान केंद्र में मतदान करनें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंचीं।
बीएस येदियुरप्पा ने डाला वोट
वहीं कर्नाटक के पूर्व सीएम व बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने शिवमोग्गा के शिकारीपुरा मतदान केंद्र में वोट डाला। इस दौरान वे आम लोगों की तरह ही वोटिंग के लिए लाइन में लगे।