CM Yogi Adityanath: स्मार्ट और आत्मनिर्भर बने सभी ग्राम पंचायतें, अपने संसाधनों को करें विकसित

Lucknow news:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज इंदिरा भवन में मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना एवं मातृभूमि योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत आत्मनिर्भर बनें। अपने संसाधनों को विकसित करें और सरकार पर निर्भरता कम करें हांलाकि शासन की तमाम योजनाएं ग्राम पंचायतों के लिए हैं लेकिन उन्हें स्वयं भी और विकसित होना होगा।

वहीं सीएम योगी ने आगे कहा की इस समय गांव और गांव के बीच स्मार्ट बनने की प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई है। अगली प्रतिस्पर्धा हम शहर और गांव के बीच कराएंगे। उन्‍होने बताया कि 58000 ग्राम पंचायतें इसी तर्ज पर आगे बढ़े  इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। ग्राम पंचायतों को अपने संसाधनों से भी जनता को सुविधाएं देनी होगी। हर घर जल योजना में सरकार काम कर रही है लेकिन आगे उसका निर्वहन और इसे लगातार चालू रखने की जिम्मेदारी पंचायतों को उठानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सचिवालय बनाने से ग्राम पंचायतों की आमदनी बढ़ी है इसका इस्तेमाल करें। मातृभूमि के प्रति सबको लगाव है और जो मातृभूमि से लगाव नहीं करते हैं वह पशु है। मातृभूमि योजना में ऐसे प्रवासी भारतीयों को गांव से जोड़ा जा रहा है जो बाहर रहते हैं और यहां काम करना चाहते है। वे यहां हेल्थ एटीएम कन्वेंशन सेंटर आदि बना सकते हैं।

सीएम योगी ने इसके लिए कैलिफोर्निया में रह रहे प्रवासी भारतीयों से संवाद भी किया। सीएम ने कहा कि पैसे की कमी नहीं है लेकिन सही समय से कार्य योजना बनाकर काम हो तभी विकास हो पाता है। केवल टाइम पास करने से काम नहीं चलेगा।

वहीं मुख्यमंत्री ने इस खास मौके पर ग्राम पंचायत सचिवों को लैपटॉप बांटे इसके साथ ही मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत 10 विजेता ग्राम पंचायतों को चेक दिए।  तथा इस कार्यक्रम में  यूपी डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त भी मौजूद थे।

डिप्‍टी सीएम ने राहुल गांधी पर कसा तंज
इस कार्यक्रम के दौरान डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संवाद के दौरान अपने  देखा कि अमेरिका में रह रहे भारतीय किस तरह से कह रहे हैं कि अब लोग अपने आपको एनसीआर का नहीं बल्कि यूपी का बताते हैं। यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है लेकिन कांग्रेस के एक नेता अमेरिका गए हैं। उनका बयान और भाव इस तरह का है कि इस मंच से मैं उनकी निंदा करता हूं।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *