Vivo phone: दमदार फीचर्स के साथ Vivo V29 Lite 5G लॉन्च

Vivo V29 Lite 5G: स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने अपने नए कैमरा फोन Vivo V29 Lite 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्‍च किया गया है। फोन के साथ 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। तो आइए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Vivo V29 Lite 5G की कीमत

Vivo V29 Lite 5G को डार्क ब्लैक और समर गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन सिंगल स्टोरेज में आता है, इसके 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत CZK 8,499 (लगभग 31,784 रुपये) है। इस फोन को भारत में लॉन्च करने को लेकर कंपनी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।

 

स्पेसिफिकेशन

Vivo V29 Lite 5G फोन को 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया गया है। डिस्प्ले के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 300Hz टच सैंपलिंग रेट और 2160Hz PWM आई प्रोटेक्शन और 1,300 निट्स तक पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट है। फोन में एंड्रॉयड 13 पर आधारित FunTouch OS 13 मिलता है। फोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन में 128 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट है।

 

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। फोन में प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी क्षमता का बात करें तो इसके साथ 5,000mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

Vivo  phone, Vivo v29 lite 5g, vivo, vivo phone, vivo v29 lite, vivo v29 lite 5g price, vivo v29 lite 5g specs, vivo v29 lite 5g features, vivo v29 lite 5g sale, smartphone, upcoming phone in india, Gadgets

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *