New Delhi: अरब सागर से उठने वाले चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने अपना तेलंगाना का दौरा रद्द कर दिया है। गुरुवार को गृह मंत्री अपने मंत्रालय में ही रहकर राहत और बचाव कार्य के समन्वय की निगरानी करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह को गुरुवार को हैदराबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर खम्मम में एक जनसभा को संबोधित करना था। राज्य में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था।
मालूम हो कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के 15 जून की शाम को 125-135 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार के साथ जखाऊ बंदरगाह के पास कच्छ में मांडवी और पाकिस्तान के कराची के बीच टकराने की संभावना है। सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के तटीय हिस्सों, खासकर कच्छ, पोरबंदर और देवभूमि द्वारका जिलों में तेज हवाओं के साथ बेहद भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।