Up news: सीएम योगी का आदेश- लखनऊ बनेगा देश का पहला AI HUB

Lucknow News: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर यूपी को 2027 तक आय-व्‍यय और वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था से संबधित विभिन्‍न अधिकारियों के साथ मंथन किया और निदेंश दिए। उन्‍होन वन ट्रिलियन डॉलर के साथ ही ‘यूपी फॉर यूपी, यूपी फॉर इंडिया, यूपी फॉर ग्लोबल’ की परिकल्‍पना की। प्रेजेंटेशन के दौरान बताया गया कि राज्य के महानगरों को विभिन्न क्षेत्रों के हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसी क्रम में लखनऊ को देश के पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) शहर के रूप में विकसित किया जाएगा।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाना हमारा मिशन है। इसके लिए कोर सेक्टर पर फोकस करें। इनमें कृषि, धार्मिक पर्यटन, विनिर्माण और आईटी एवं आईटीईएस प्रमुख हैं। ऊर्जा, स्वास्थ्य, शहरी विकास, शिक्षा, खाद्य प्रसंस्करण, एमएसएमई आदि क्षेत्रों पर ध्यान देने की जरूरत है। हम यूपी को हरित ऊर्जा के हब के रूप में विकसित कर सकते हैं। ‘यूपी फॉर यूपी, यूपी फॉर इंडिया, यूपी फॉर ग्लोबल’ की अवधारणा पर काम करना होगा।

उन्‍होने कहा कि सिस्टम में पारदर्शिता लाने के लिए हमें तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग करना होगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यूपी में एमएसएमई की 96 लाख इकाइयों का आधार है। एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए इसे लेकर बड़े पैमाने पर योजना बनाने की जरूरत है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *