Utter pradesh crime news: उत्तर प्रदेश सरकार इन दिनों माफियाओं और बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। कब किस बदमाश पर यूपी सरकार का शिकंजा कंस जाए कुछ कहा नही जा सकता। इसी क्रम में ही कौशांबी जिले में यूपी एसटीएफ और इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें इनामी बदमाश मारा गया। यह बदमाश अपराधी हत्या और डकैती के कई मामलों में वांछित था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है और जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मंझनपुर के समदा चीनी मिल के पास यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मोहम्मद गुफरान नाम का अपराधी मारा गया है। उस पर 1,25,000 रुपए का इनाम था। कौशांबी के पुलिस अधीक्षक ब्रिजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मुठभेड़ में एक वांछित अपराधी मुठभेड़ में मारा गया है।
अपराधी की पहचान गुफरान के रूप में हुई है, जो हत्या और डकैती के कई मामलों में वांछित था। आपको बता दें कि 2017 में योगी आदित्यनाथ के यूपी का सीएम बनने के बाद से 10,900 से ज्यादा मुठभेड़ हो चुकी हैं, जिनमें 185 से अधिक अपराधी मारे गए हैं।