Technology: कई बार ऐसा होता है कि स्मार्टफोन का स्पीकर ठीक से काम नहीं करता। उसमें सही से आवाज नहीं आती है या फिर कम सुनाई देता है। इन समस्याओं से काफी परेशानी होती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसे फॉलो कर आप इस समस्या से तुरंत निजात पाएंगे। इसके लिए घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल करना होगा। जिससे बिना पैसों के आपका काम बन जाएगा।
दरअसल स्मार्टफोन को रोजाना इस्तेमाल करने से स्पीकर में गंदगी भर जाती है। जिसके कारण स्पीकर में ये परेशानी आती है। कई बार स्मार्टफोन के अंदर तक गंदगी चली जाती है, जिसके चलते स्पीकर की आवाज साफ सुनाई नहीं देती। ऐसे में इसे साफ करने की जरूरत पड़ती है और लोग दुकान पर जाकर 100-200 रुपये लुटा आते हैं। इसलिए आइए जान लेते हैं इन आसान टिप्स के बारे में।
सॉफ्ट ब्रश या टूथपिक का इस्तेमाल
अगर आपके फोन के स्पीकर से आवाज सही से नहीं आ रही है तो सॉफ्ट ब्रश का उपयोग करके या टूथपिक की सहायता से आसानी से उसे साफ कर सकते हैं। सफाई हल्के हाथों से करें ताकि स्पीकर को कोई नुकसान न पहुंचे।
आर्टिफिशियल फाइबर क्लॉथ का यूज
स्पीकर को साफ करने के लिए आर्टिफिशियल फाइबर क्लॉथ को साइड़ से थोड़ा सा गीला करके स्पीकर को चारों ओर से साफ करें, जिससे इसके आसपास जमी हुई घूल हट जाए। ऐसा करने से आपका स्पीकर ठीक हो सकता है।
स्पीकर को वाइप करना
स्पीकर की प्रोब्लम से निजात के लिए आप एक सॉफ्ट कपड़े को थोड़े गर्म पानी में डुबोकर उसे पोंछ सकते हैं। यह आपको धूल और अपशिष्ट चीजों को साफ करने में मदद करेगा। ध्यान रहे कि स्पीकर को अधिक गीला नहीं करना है, क्योंकि इससे स्पीकर को नुकसान पहुंच सकता है।