Child Care Tips: गर्मी की छुट्टियां समाप्त होते ही ज्यादातर बच्चे स्कूल पहुंचने लगे हैं। वहीं कुछ बच्चों का पहली बार स्कूल में एडमिशन हो रहा होगा। हर बच्चे और मां-बाप की जिंदगी में कभी ना कभी ये दिन आता ही है। बच्चे को मां-बाप की 24 घंटे की परछाई छोड़कर स्कूल की दुनिया में अकेले ही कदम रखना ही पड़ता है। ऐसे में अगर आपका बच्चा भी पहली बार स्कूल में कदम रखने वाला है, तो कुछ बातों का ध्यान रखना माता पिता के लिए बहुत जरूरी हो जाता है। तो चलिए जान लेते है कि बच्चे को पहली बार स्कूल भेजने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
पहले से स्कूल जाने की दें ट्रेनिंग
छोटे बच्चे अक्सर पहली बार स्कूल जाने के नाम पर नर्वस हो जाते हैं। इसलिए बच्चों का एडमिशन करवाने से पहले उनको आस-पास के स्कूलों का विजिट करवा सकते हैं। साथ ही चाहें तो उनको घर पर भी स्कूल जाने की ट्रेनिंग दे सकते हैं। इतना ही नहीं बच्चों के लिए घर में ही स्कूल जैसा माहौल क्रियेट कर सकते हैं और बच्चों को फोन में स्कूल दिखाकर फैमेलियर महसूस करवा सकते हैं।
प्ले स्कूल में करवाएं एडमिशन
आमतौर पर पेरेंट्स बच्चों का एडमिशन डायरेक्ट स्कूल में करवा देते हैं। जबकि सीधे स्कूल में दाखिला दिलवाने से बेहतर है कि आप बच्चे को पहले कुछ समय के लिए प्ले स्कूल में भेजें। इस तरह से बच्चा स्कूल के माहौल से फैमेलियर होने लगता है। साथ ही वहां मौजूद बाक़ी बच्चों और टीचर्स के साथ घुलना-मिलना भी शुरू कर देता है और स्कूल में एडमिशन के समय कोई दिक्कत नहीं होती है।
बच्चों से करें बातचीत
बच्चे का एडमिशन कराने और उनको प्लेग्रुप या स्कूल भेजने के बाद बच्चों से बातचीत करना भी जरूरी है। बच्चों के वापस आने पर उनसे खूब सारी बातें करें और स्कूल में उनका दिन कैसा बीता इसकी जानकारी भी लें। इसके साथ ही स्कूल में उनको क्या अच्छा लगा और क्या नहीं ये भी उनसे जरूर पूछें। इससे आप बच्चों के मन की बात समझ सकेंगे और उनको सही-गलत समझाकर उनके मन का डर दूर कर सकेंगे।
बेसिक मैनर्स जरूरी
बच्चों का एडमिशन करवाने से पहले उनको बेसिक मैनर्स जरूर सिखाएं। उनको टॉयलेट जाने के लिए टीचर की परमिशन लेना सिखाएं, साथ ही स्कूल के तौर-तरीकों के बारे में भी समझाएं। बच्चों को टीचर्स और क्लासमेट से तरीके से बात करने और झगड़ा न करने की भी सीख जरूर दें।
चीजें शेयर करने की सीख
कुछ बच्चे ऐेसे होते हैं जो अपनी चीजों को किसी के साथ शेयर नहीं करते हैं। इसलिए स्कूल जाने से पहले आप बच्चों को अपनी चीजें दोस्तों के साथ शेयर करना जरूर सिखाएं। इस तरीके से बच्चे स्कूल में जल्दी दोस्त बना सकेंगे। जिससे उनका मन स्कूल या प्लेग्रुप में जल्दी ही लगने लगेगा और आप भी धीरे-धीरे टेंशनफ्री हो जाएंगे।