Monsoon Parliament Session: 20 जुलाई से शुरू हुआ संसद के मानसून सत्र लगातार विपक्ष के हंगामें के भेंट चढ़ता हुआ आ रहा है। ऐसे में आज भी मणिपुर हिंसा मामले में एक बार फिर हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं। इस बीच विपक्ष के साथ-साथ सत्तारुढ़ दल के नेताओं ने संसद परिसर में अलग-अलग प्रदर्शन किया। एक ओर जहां सरकार इस सत्र में कई अहम बिल को पेश करने की तैयारियों में जुटी हुईं हैं वहीं दूसरी ओर विपक्ष के हंगामे के चलते बार-बार संसद के दोनों सदनों को स्थगित किया जा रहा है।
आपको बता दें कि आज यानी सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही दोनो सदनों में हंगामें के आसार नजर आएं जिससे राज्यसभा को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।