ICCMRT के स्टूेडेंट्स को वितरित किया गया लैपटॉप व टैबलेट, जल्द शुरू होगा ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण

Lucknow News: उत्‍तर प्रदेश की राजधानी में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत इंस्टीट्यूट आफ कोऑपरेटिव एंड कॉरपोरेट मैनेजमेंट रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के 183 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और टैबलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर ने कहा कि टैबलेट और स्मार्टफोन के जरिए छात्र-छात्राएं अपना ज्ञान बढ़ाते हैं या फिर पबजी जैसे गेम खेलते हैं, यह उन्हें तय करना है।

जेपीएस राठौर ने कहा कि आज भारत का युवा सभी देशों में बेहतर काम कर रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने दो करोड़ युवाओं को टैबलेट व स्मार्टफोन बांटने का निर्णय लिया था। इस साल 35 लाख युवाओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना में इसका वितरण हो चुका है। उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही हम आईसीसीएमआरटी में ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण भी शुरू करेंगे। प्रदेश में रोजगार की कमी नहीं है। इसके लिए युवाओं को तकनीक में दक्ष होना होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *