Haryana: हरियाणा में नूंह हिंसा के बाद शांति है। नूंह के अधिकार क्षेत्र में अभी भी कर्फ्यू लगा है। साथ ही सरकार ने मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क SMS और सभी डोंगल सेवाओं आदि का निलंबन 8 अगस्त तक बढ़ा दिया है।
नूंह में हुई हिंसा के बाद हरियाणा में पुलिस अलर्ट पर है और आरोपियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाई का दौर भी जारी है। इस बीच हिंदू समाज ने रविवार को यहां महापंचायत की बात कहीं है इसे देखते हुए गुरुग्राम के तिघर गांव में भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है और गांव में आने जाने वाले रास्ते पर भी पुलिस का पहरा है। पुलिस यहां हर वाहन की जांच-पड़ताल कर रही है। । प्रशासन की अवैध इमारतों पर कार्रवाई जारी है।