Weather Update: इन दिनों देश के कई राज्य भारी बारिश से जूझ रहे हैं तो वहीं कई जगह ऐसे भी है जहां सूखे का प्रकोप जारी है। लोग चिपचिपाती उमस भरी गर्मी से बेहद ही परेशान हैं। वहीं, मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि राजधानी दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा और हल्की उमस भरी गर्मी रहेने की उम्मीद जताई गई है।
इन इलाकों में आज कल में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 12-13 अगस्त, उत्तराखंड में 12 से 16 अगस्त तक भारी बारिश होगी। उत्तराखंड में 12 से 14 अगस्त तक कुछ इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब और हरियाणा में भी आज और कल भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम पिभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कल और परसों बारिश हो सकती है। वहीं, 13 अगस्त को दिल्ली में बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़े:- G20 Meeting: जी-20 मंत्रिस्तरीय बैठक में बोले PM मोदी, भ्रष्टाचार से लड़ना हमारी जिम्मेदारी
इन जगहों पर बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र के विदर्भ, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना में सामान्य से तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा रह सकता है। वहीं कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय कर्नाटक में तापमान सामान्य रहेगा और कुछ जगहों पर इसमें एक से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश के तुनी में सबसे ज्यादा 38.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है।
ये भी पढ़े:-
- मेरी माटी, मेरा देश: यूपी में रविवार को खुलेंगे सभी स्कूल, महानिदेशक ने जारी किए दिशा-निर्देश
- UP: आज गोरखपुर में एथेनाल प्लांट का शिलान्यास करेंगे सीएम योगी, तीन हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
- Independence Day 2023: मुख्यमंत्री रक्षक पदक से नवाजे जाएगें पंजाब के 4 पुलिस अधिकारी, अन्य 15 को मिलेगा मुख्यमंत्री पदक