Lucknow news: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत-समर्थ भारत-आधुनिक भारत’ की निर्माण-यात्रा को और अधिक सशक्त-समृद्ध करने में अपना योगदान देने हेतु सकंल्पित हों। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से अपील भी की है कि नशा, नाश का कारण बनता है आप इससे बचकर रहे।
मुख्यमंत्री योगी ने अपने भाषण में कहा कि हमारा युवा स्वावलंबी बने और उसके स्वावलंबन से हमारा प्रदेश तथा देश आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त कर सके, इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा का उपयोग रचनात्मक कार्यों में करें तो आपका भविष्य उज्ज्वल होगा।
वहीं, इस ‘अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर उन्होंने युवाओं को बधाई भी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सभी युवा साथियों को ‘अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस’ की हृदय से बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं!
ये भी पढ़े:-