Delhi NCR Rain: मंगलवार की दोपहर दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई है। जिससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली। वहीं, मौसम विभाग ने सोमवार को ही 22 व 23 अगस्त को कई इलाको में हल्की बारिश की उम्मीद जताई थी।
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, अगस्त माह में कल का दिन तीन सालों में सबसे गर्म दिन रिकार्ड किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दिल्ली के कुछ इलाकों में तो तापमान 39 डिग्री के पार ही पहुंच गया। आपको बता दें कि अगस्त में सबसे गर्म दिन का ऑल टाइम रिकॉर्ड वर्ष 1987 में 12 अगस्त को 42 डिग्री रहा था।
आईएमडी के मुताबिक, 22 व 23 अगस्त को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33-36 डिग्री के बीच रहेगा। जबकि 24 अगस्त को अधिकतम तापमान में फिर से बढ़ोतरी होनी शुरू होगी। उसके बाद 25 से 27 अगस्त तक तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है। आपको बता दें कि मानसून कमजोर होने के कारण बारिश नहीं हो रही है और इसलिए तापमान बढ़ रहा है और गर्मी का अहसास हो रहा है।