New Delhi: G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने तीन दिन की सार्वजनिक छुट्टी पर मुहर लगा दी है। दिल्ली में तीन दिन स्कूल, दफ्तर और दुकानें सब बंद रहेंगे। आपको बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस को इस बाबत प्रस्ताव भेजा था, जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जी-20 को देखते हुए आठ, नौ और 10 सितंबर को सार्वजनिक छुट्टी की जाए। कुछ पाबंदियां भी लगाई जाएं। इस प्रस्ताव को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने स्वीकृति दे दी है।
सरकारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में सभी बैंक, आर्थिक संस्थान और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। तीन दिन तक सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तर और शैक्षणिक संस्थान यानी स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि दुकान और प्रतिष्ठान अधिनियम, 1954 के सेक्शन 16 (3) (i) के मुताबिक, जो नई दिल्ली जिला पुलिस के क्षेत्राधिकार में आते हैं वो सभी बंद रहेंगे। ऐसे कार्यालय जिसमें शनिवार और रविवार को सार्वजनिक छुट्टी घोषित है वहां सार्वजनिक अवकाश 9 और 10 सितंबर को भी होगा। ऐसे निजी कार्यालय जिनमें रविवार को सार्वजनिक छुट्टी घोषित नहीं है वहां भी 10 सितंबर को छुट्टी रहेगी।