Bhopal: मध्य प्रदेश में शनिवार को शिवराज कैबिनेट का विस्तार हुआ। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आज सुबह 8.45 बजे तीन नए चेहरों को शपथ दिलाई। मंत्रिमंडल विस्तार के लिए राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मंच पर बीजेपी के नेता गौरीशंकर बिसेन, राहुल लोधी और राजेंद्र शुक्ल को शपथ दिलाई। सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री विश्वास सारंग, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की उपस्थिति में पद की शपथ दिलाई गई। नए मंत्रियों में सबसे पहले महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन, विंध्य से राजेंद्र शुक्ला और बुंदेलखंड से राहुल लोधी ने शपथ ली। शिवराज कैबिनेट में अब 33 मंत्री हो गए हैं। 1 पद अब भी खाली है।
आपको बता दें गौरीशंकर बिसेन अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं। माना जाता है कि महाकौशल क्षेत्र में उनका खासा प्रभाव है। वहीं राजेंद्र शुक्ला, ब्राह्मणों के बड़े नेता माने जाते हैं और विंध्य क्षेत्र में उनका असर है। वहीं राहुल लोधी, पूर्व सीएम और काबीना मंत्री रहीं उमा भारती के भतीजे हैं। गौरीशंकर जहां बालाघाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, वहीं राजेंद्र शुक्ला, रीवा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके अलावा राहुल लोधी, खरगापुर विधानसभा क्षेत्र से एमएलए हैं।