Ed action: कोच्चि, पांच सितंबर केरल के करुवन्नूर सर्विस को-ऑपरेटिव सोसाइटी बैंक में 150 करोड़ रुपये कथित घोटाले मामले में विशेष धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रवधानों के तहत दो लोगों को गिरफ्तार कर पीएमएलए विषेश अदालत में पेश किया गया। जिसके बाद उन्हें तीन दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है।
आपको बता दें कि ईडी ने सोमवार को घोटाले में कथित भूमिका के लिए सतीश कुमार और किरण पी.पी. को गिरफ्तार किया था। आज उन्हें यहां विशेष पीएमएलए अदालत में पेश कर उनकी हिरासत मांगी गई। विशेष अदालत ने आरोपियों को शुक्रवार तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया।
ईडी का कहना है कि किरण ने सीपीआई (एम) के नियंत्रण वाले बैंक से 24.5 करोड़ रुपये का गबन किया और 14 करोड़ रुपये से अधिक की रकम कुमार के साथ साझा की। ईडी ने अदालत के समक्ष यह आरोप भी लगाया कि कुमार सरगना है। एजेंसी ने दावा किया कि किरण ने कुमार की मदद से 51 बेनामी लेनदेन के जरिए 24.5 करोड़ रुपये का गबन किया।