PM Visits: आज तेलंगाना पहुंचेंगे PM मोदी, 13500 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

PM Modi visits Telangana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तेलंगाना दौरे पर रहेंगे. इस दौरान 13,500 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. पीएमओ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, ‘प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 2.15 बजे महबूबनगर जिले में पहुंचेंगे, जहां वह सड़क, रेल, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण सेक्टरों में 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.’ यहा पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एक ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पीएमओ ने बताया कि यह आयोजन प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप देशभर में आधुनिक सड़क अवसंरचना के विकास को गति देने के संबंध में यह एक अहम कदम है.

जिन प्रमुख सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखा जाएगा, उनमें नागपुर-विजयवाड़ा आर्थिक गलियारे का हिस्सा, 108 किलोमीटर लंबा ‘वारंगल से राष्ट्रीय राजमार्ग-163जी के खम्मम खंड तक चार लेन एक्सेस नियंत्रित ग्रीनफील्ड राजमार्ग’ और 90 किमी लंबा ‘चार लेन एक्सेस नियंत्रित ग्रीनफील्ड राजमार्ग’ शामिल हैं. पीएमओ के मुताबिक, इन सड़क परियोजनाओं को कुल लगभग 6400 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा.

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ‘जक्लेर-कृष्णा नई रेलवे लाइन’ का भी लोकार्पण करेंगे. करीब 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बना यह नया रेल लाइन खंड पहली बार नारायणपेट के पिछड़े जिले के क्षेत्रों को रेलवे मानचित्र पर ले आएगा. यहां पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कृष्णा स्टेशन से हैदराबाद (काचीगुडा)-रायचूर-हैदराबाद (काचीगुडा) पहली ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी महत्वपूर्ण तेल और गैस पाइपलाइन परियोजनाओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *