Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर है. यहां उन्होंने मंगलवार की सुबह बीआरडी मेडिकल कॉलेज विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया. सीएम योगी ने विशेष संचार अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह, विधायक महेंद्र पाल सिंह, प्रदीप शुक्ला, भाजपा के जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष व पदाधिकारी मौजूद रहें.
सड़क का नामकरण करेंगे सीएम योगी
जानकारी के अनुसार सीएम योगी इसके बाद दोपहर में गोरखनाथ मंदिर में आयोजित ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेंगे. दोपहर बाद वह पीपीगंज जाएंगे. यहां एक सड़क का नामकरण करेंगे. इसके बाद कृषि विज्ञान केंद्र चौक माफी में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे.